सोनभद्र में लुटेरी दुल्हन अपनी मां व पति के साथ गिरफ्तार

Arrested  लुटेरी दुल्हन पति व मां के साथ Police  अधिकारी

सोनभद्र, 6 नवंबर (Crimes Of India) । म्योरपुर थाना क्षेत्र में Police ने फर्जी तरीके से नकली शादी कर नगद व जेवरात लूटने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्य लुटेरी दुल्हन उसकी मां व पति को Arrested कर लिया है। Police टीम गिरोह के दो सदस्य जिनकी जिम्मेदारी शादी कराने की होती है, उनकी Arrested ी के लिए लगी हुई है।

Police अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को बताया कि राजस्थान के जिला जालौर निवासी रमेश कुमार पुत्र अजुबा राम ने आईजीआईएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुछ लोगाें ने हमसे शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी की है। विवाह के बाद दुल्हन जेवर व नगद लेकर फरार हो गयी है।

म्योरपुर थाना Police ने इस मामले में Trial दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी । विवेचना के दौरान मिले साक्ष्य व पीड़ित के बयान के बाद Police टीम गिरोह के सदस्यों की Arrested ी के लिए सक्रिय हाे गई। Police टीम ने गुरुवार को लुटेरी दुल्हन बनने वाली म्योरपुर सुपाचुआं निवासी

23वर्षीय रानी कुमारी उसके पति 26वर्षीय रवि रंजन मौर्य व माता 50वर्षीय माया देवी को Arrested कर लिया है।

Police द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि वे लोग एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हैं। गिरोह का सदस्य कृष्णा मौर्या अपने साथियों के माध्यम से विवाह हेतु वर पक्ष से संपर्क करता है, जिससे मोटी रकम वसूली जाती है। इसके बाद नकली विवाह कर दुल्हन के रूप में महिला (रानी) उसका सामान एवं जेवरात लूट लेती है तथा डरा-धमका कर उसको भगा देती है। अधिकांश मामलों में पीड़ित दूर राज्यों से आने वाले होते हैं, जो संकोच या दूरी के कारण शिकायत दर्ज नहीं करा पाते, जिससे गिरोह आसानी से बच निकलता था। Arrested अभियुक्तों ने बताया कि 29 अक्टूबर 2025 को भी इसी तरह की वारदात की थी और लूटे गए जेवर बेचने के लिए रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे तभी हम लोग Arrested हो गये। लूट की रकम लगभग ₹1.5 लाख थी, जिसमें से अधिकांश पैसा कृष्णा मौर्या के पास है। गिरोह का मुख्य सरगना कृष्णा मौर्या तथा रानी की मां माया देवी हैं। रानी पूर्व से शादीशुदा महिला है और रवि रंजन की पत्नी है।

Police अधीक्षक ने बताया कि इनके द्वारा पूर्व में किए गए अन्य अपराधों की जानकारी एकत्र की जा रही है। मामले की जांच में आये दो वांछित अभियुक्तों कृष्ण कुमार मौर्या पुत्र रणजीत मौर्या जिसकी जिम्मेदारी शादी तय करवाने की होती थी व एक अन्य राजू माली पुत्र अज्ञात की Arrested ी के लिए Police टीम लगा दी गई है।

(Crimes Of India) / पीयूष त्रिपाठी

Leave a Comment

Read Next