
उन्नाव, 14 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के उन्नाव जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गत दिवस महिला से चेन लूट लेने की घटना में शुक्रवार को Police ने आरोपित को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में गोली लगी। घायल को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
Police से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को शहर में रेलवे क्रॉसिग के पास एक महिला से बाइक सवार युवक चेन लूट कर भाग निकला था। महिला ने अज्ञात के विरुद्ध शिकायत की थी। Police अधीक्षक जय प्रकाश के निर्देश पर सदर Police के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम ने खोजबीन शुरू की। घटना के 24 घंटे के अंदर मुखबिर की सूचना पर Police टीम ने घेराबंदी की। करोवन की ओर से आ रही एक अपाचे बाईक सवार को Police ने रुकने को कहा लेकिन वह भागने लगा। Police ने पीछा किया तो आरोपित ने Police पर Firing करते हुए भागने का प्रयास किया। Police ने आत्मसुरक्षा में Firing की। Firing में गोली युवक के बाएं पैर में लगी। युवक घायल हो कर गिर गया। Police ने आरोपित युवक के पास से एक मोटर साइकिल, लूटी हुई चेन, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपित ने अपना नाम संतोष लोध पुत्र सर्वेश निवासी ग्राम बसनोहा पुरवा बताया। Police ने घायल बदमाश को उपचार हेतु Hospital में भर्ती कराया है।
—————
(Crimes Of India) / अरुण कुमार दीक्षित

