डीसीएम ड्राइवर से लूट का खुलासा,चार शातिर गिरफ्तार

सम्मानित किए गए बीएलओ के साथ अधिकारी गण

सीतापुर, 26 नवम्बर (Crimes Of India) । अटरिया थाना क्षेत्र में दो दिन पहले सुबह-सुबह डीसीएम ड्राइवर से हुई लूट की वारदात का Police ने आज खुलासा करते हुए हरदोई जनपद के चार शातिर बाह्यजनपदीय अपराधियों को Arrested किया है। पकड़े गए आरोपित हाइवे किनारे खड़े वाहनों और राहगीरों को निशाना बनाने वाले सक्रिय गैंग के सदस्य बताए गए हैं।

स्वाट टीम और अटरिया Police ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम सहजनपुर मोड़ के पास से आरोपितों पिंकू कंजड़ उर्फ विवेक, शनी कंजड़ उर्फ भोला/रोहित, शनी कंजड़ उर्फ रजऊवा तथा रविंद्र कंजड़ उर्फ मोटा, सभी निवासी ओमपुरी, कोतवाली देहात, हरदोई को Arrested किया।

Arrested ी के दौरान Police ने लूट से जुड़े और अपराध में प्रयुक्त सामान बरामद किया, जिसमें चौदह हजार तीन सौ रूपय नकद ,चांदी की कछुआ आकृति वाली अंगूठी ,घटना में प्रयुक्त Motorcycle (UP 74 AP 3262 होंडा हॉर्नेट),दो अवैध तमंचे व चार जिंदा कारतूस,टॉर्च, लोहे की चेन, पेचकस, छनसी, छेनी, रिंच और सरिया का टुकड़ा आदि ।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात में हाइवे पर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हैं।

21 नवम्बर को सुबह करीब 3:45 बजे वादी श्यामसुंदर प्रसाद, ड्राइविंग DCM (UP54AT 6649), पुलवामा से सेब लेकर मऊ जा रहे थे। अटरिया क्षेत्र में टायर पंचर होने पर चालक और कंडक्टर वाहन किनारे लगाकर सो गए। इसी दौरान आरोपितों ने वाहन का गेट खोलकर पर्स से 33,200, कपड़े, मोबाइल फोन (Vivo) और दो चांदी की अंगूठियां लूट लीं। विरोध करने पर आरोपित मोटर साइकिल से फरार हो गए।

बुधवार दोपहर बाद घटना का खुलासा करते हुए सिधौली क्षेत्र के सीओ कपूर कुमार ने बताया कि यह गिरोह उपकरणों की मदद से लगातार हाइवे पर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। गैंग के अन्य तीन सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

इस खुलासे के लिए लगी टीम में थाना अटरिया प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता, उ0नि0 विशम्भर दयाल, सतेन्द्र सिंह, अंसार रिजवी, महेश पाल, का. अश्वनी, शेखर, तेजवीर, संजय कुमार, सोनू गिरी एवं स्वाट टीम के निरीक्षक सतेन्द्र विक्रम सिंह, का. सराफत अली, सैंकी यादव, चन्द्र प्रकाश शामिल रहे।

—————

(Crimes Of India) / Mahesh Sharma

Leave a Comment

Read Next