प्रयागराज: दम्पति से हुई लूट का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

दम्पति से हुई लूट मामले Arrested  आरोपितों का छाया चित्र

प्रयागराज, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नगर कोतवाली थाने की Police एवं सर्विलांस टीम ने दो दिन पूर्व दम्पति से हुई लूट का खुलासा करते हुए मंगलवार को चार युवकों को Arrested किया। Police टीम ने Arrested आरोपितों के कब्जे से जेवरात बेचने से प्राप्त 82,250 रुपये नकद , एक Motorcycle तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह जानकारी अपर Police उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के जीटीवी नगर चकिया निवासी अभय त्रिपाठी पुत्र प्रभाशंकर त्रिपाठी खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया बैरहना पान की गोमटी निवासी साहिल उर्फ बटलर पुत्र इकबाल खान, इसी थाना क्षेत्र के चक निरातुल चकिया निवासी किशन उर्फ सूरज प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति उर्फ पलटू, सैय्यद तनवीर पुत्र साबिर हुसैन हैं।

उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर को नगर कोतवाली क्षेत्र में गोबर गली के समीप से Motorcycle सवार दम्पति से Motorcycle सवार बदमाश जेवरात एवं नगदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची Police टीम ने पीड़ित झूंसी थाना क्षेत्र के सूर्योदय नगर निवासी संदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र लालजी राम त्रिपाठी से तहरीर लेकर Trial दर्ज करके जांच शुरू दी। Police टीम ने खुलासा करते हुए मंगलवार को गोबर गली में स्थित टावर के पास से चार युवकों को Arrested किया।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next