
प्रयागराज, 05 दिसंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित थरवई Police टीम ने लूट मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को दो युवकों को Arrested किया है। Police टीम ने युवकों के कब्जे से दो हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किया।
Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि Arrested आरोपितों में प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के दवहटा गांव निवासी प्रतीक मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा और मेजा के ही बुढ़ारेपुर रामनगर निवासी चन्दन कुमार भारतीया पुत्र चन्द्रबली भारतीया है।
उल्लेखनीय है कि थरवई एवं फूलपुर थाना क्षेत्र के बार्डर पर बुलेट सवार अज्ञात बदमाश 27 नवम्बर को तमंचे के बल पर मोबाइल व पर्स सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर Trial दर्ज कर संदिग्धों की तलाश में टीमें लगी हुई थीं।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को थरवई Police टीम ने बेरूई गांव के पास हाइवे अण्डरपास के पास से उक्त दोनों युवकों को Arrested किया और दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

