उरई, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जालौन जिले में शुक्रवार रात कुठौंद थाना में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत के मामले की जांच कर रही Police के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। इसमें एक महिला आरक्षी दिखी, जिसकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हाे रही है। Police अधिकारी हर पहलूओं की गंभीरता से लेकर जांच कर रहे हैं।
कुठौंद थाना में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकशी कर ली थी। गोली ठीक उनकी कनपटी के आरपार हो गई। इंस्पेक्टर की मौत के मामले की जांच कर रही Police काे एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। जिस महिला आरक्षी ने इस पूरी घटना की जानकारी Police को दी है। वह अपनी ड्यूटी से पिछले 10 दिनों से नदारत थी। लेकिन वह इस दौरान इंस्पेक्टर के आवास के आसपास घूमती हुई नजर आई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
इस मामले में एसपी दुर्गेश कुमार का कहना है कि महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा ने घटना की जानकारी Police को दी थी। जिसके बाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। इस पूरे प्रकरण में हर पहलू पर जांच की जा रही है। Police सीसीटीवी, Post Mortem और फोरेंसिक हर चीज की बारीकी से जांच कर रही है। महिला की संदिग्ध भूमिका को लेकर भी जांच जारी है। Post Mortem की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। हर एक एंगल की गहनता से जांच जारी है।
—————
(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

