अवैध संबंध के शक आरोपित चचेरे भाई नवनीत ने की थी रूपेंद्र की हत्या

रूपेंद्र की Murder  के आराेप पकड आरोपित चचेरे भाई नवनीत

मुरादाबाद, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के नया गांव बहादुर नगर निवासी रूपेंद्र की Murder अवैध संबंध के शक आरोपित चचेरे भाई नवनीत ने की थी। आरोपित नवनीत को मंगलवार रात्रि में थाना ठाकुरद्वारा Police ने Arrested कर लिया। Arrested आरोपित की निशानदेही पर Police टीम ने खेत से तमंचा भी बरामद कर लिया है।

ठाकुरद्वारा सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन पहले रूपेंद्र की Murder का कारण नवनीत और अंशु के कथित अवैध संबंध सामने आए हैं। परिवार में काफी समय से तनाव चल रहा था। जिसे लेकर अक्सर कहासुनी होती रहती थी। Police ने नवनीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात में प्रयोग किए गए तमंचे को खेत में छिपाने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर Police टीम ने खेत से तमंचा बरामद कर लिया है।

थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार ने बताया कि मृतक रूपेंद्र के पिता योगेंद्र सिंह की तहरीर पर नवनीत और अंशु दोनों के खिलाफ Murder की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। Police दोनों के भूमिका और घटनाक्रम का विस्तार से पता लगा रही है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next