
गाजियाबाद, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के गाजियाबाद जिले में सास भी कभी बहू थी सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुकेश जे. भारती और उनकी पत्नी फिल्म निर्माता व विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाऊस मुंबई के मालिक मंजू मुकेश भारती को गाजियाबाद में शूटिंग करने पर Murder की धमकी दी गई है। फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से धमकाने वाले ने खुद को कुख्यात रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताया है। दंपती ने इसकी शिकायत करते हुए Police आयुक्त जे. रविंदर गौड़ से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। Police ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
फिल्म अभिनेता और निर्माता दंपति ने बताया कि उन्होंंने मौसम इकरार के दो पल, प्यार के दो पल और प्यार में थोड़ा ट्वीस्ट जैसी फिल्मों की शूटिंग Uttar Pradesh में की है। गाजियाबाद के कुछ स्थानों पर भी वह आगामी दो फिल्मों की शूटिंग करना चाहते हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर साझा की थी। उनके अनुसार इसी के बाद नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर धमकी दी कि गाजियाबाद में शूटिंग की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
आरोपित ने उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी धमकी भरे मैसेज किए हैं। दोनों को जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही है। फिल्म निर्माता और उनके बेटे को अपहरण करने की धमकी दी जा रही है। Police आयुक्त ने दोनों को सुरक्षा देने और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Police आयुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार ने फिल्म शूटिंग के दौरान कलाकारों और स्टाॅफ को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में उन्हें संपूर्ण सुरक्षा दी जाएगी और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिल्म निर्माता मंजू मुकेश भारती के पति मुकेश जे. भारती ने बताया कि वह जल्द ही फिल्म पापा की परी और रिकवरी फिल्म में नजर आएंगे।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

