संभल पुलिस ने फर्जी सिपाही को किया गिरफ्तार

फोटो

संभल, 6 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के संभल जनपद में काेतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार काे एक फर्जी सिपाही को Arrested किया है। Arrested जालसाज ने एक कबाड़ी व्यापारी को वर्दी का खौफ दिखाकर धमकाया और रुपयाें की मांग की थी। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर फर्जी सिपाही काे

पकड़ते हुए Police ने न्यायालय में पेश किया है।

काेतवाली इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि मोहल्ला चौधरी सराय निवासी गय्यूर पुत्र मकबूल कबाड़ी व्यापारी है। उनसे Police विभाग में तैनात सिपाही हाेने का दावा कर एक जालसाज राैब गांठकर रूपयाें की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत पर Trial दर्ज किया गया था। Police ने आज उसे उस वक्त वर्दी पहने पकड़ लिया जब पीड़ित से वह बात कर धमका रहा था।

पूछताछ में पकड़े गए फर्जी सिपाही ने अपना नाम विष्णु बताया है, जो जनपद के ग्राम कुशावली थाना जुनावई का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे पहले बुलंदशहर की नरौरा Police ने धारा 307 के तहत जेल भेजा था। लगभग दो साल पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में भी उसे क्राइम ब्रांच का दरोगा बताकर धमकाने के आरोप में पकड़ा गया था। Arrested आराेपित विष्णु बाबू लगभग एक महीने पहले बहजोई थाना क्षेत्र के एक टेलर से सिपाही की वर्दी सिलवाई थी। उसने टेलर को बताया था कि वह Police विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है।

काेतवाल ने बताया कि Arrested आरोपित द्वारा अन्य किन-किन जगहों पर इस तरह की हरकतें कर लोगों को धमकाया गया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उसके कब्जे से वर्दी और एक टॉय गन बरामद की गई है। मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायालय में पेशी के लिए भेजते हुए कार्यवाही की गई है।

—————-

(Crimes Of India) / Nitin Sagar

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-youths-who-robbed-a-woman-arrested-cash-and-other-jewelery-recovered/"class="relpost-block-single" >

महिला से लूट करने वाले दो युवक Arrested , नगदी एवं अन्य आभूषण बरामद

लखनऊ जीआरपी ने तीन अपहरणकर्ताओं को Arrested किया, बच्ची बरामद

ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता के बेटे से साइबर ठगों ने 15 लाख रुपये ट्रांसफर कराए, केस दर्ज

Leave a Comment

Read Next