मुठभेड़ में कुंडल लूट का दूसरा आरोपित संभल निवासी मो. रफी गिरफ्तार

मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल आरेापित  मो. रफी का लाते Police कर्मी।

मुरादाबाद, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जिले मुरादाबाद में मझोला थाने की Police ने बीती देर रात्रि सोनकपुर पुल के पास मुठभेड़ में तीन दिन पहले 6 अक्टूबर को थाना क्षेत्र में महिला से कुंडल लूटने वाले फरार आरोपित संभल निवासी मो. रफी को Arrested कर लिया। Police की जवाबी कार्रवाई में मो. रफी के पैर में गोली लगी है। जिसे Police ने उसे जिला Hospital में भर्ती कराया है।

Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब एक बजे मझोला क्षेत्र के प्रकाशनगर चौराहे पर मानसरोवर कॉलोनी निवासी प्रेमवती से कुंडल लूट लिया था। इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे। उसी रात हर्बल पार्क के पास Police ने मुठभेड़ में कटघर के कोहिनूर तिराहा करूला निवासी आरोपित हामिद को Arrested कर लिया था। आरोपित के पैर में गोली लगी थी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित संभल निवासी रफी और उसका एक अन्य साथी अर्जुन मौके से भाग निकले थे। एसपी सिटी ने बताया कि गुरूवार देर रात्रि दो बजे के लगभग थाना मझोला एसएचओ रविंद्र कुमार Police टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान Motorcycle पर एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई। जिससे रूकने का इशारा किया तो उसने Police पर Firing की। Police की Police की जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया। जिसे Police ने दबोच लिया। पकड़े गए आरेापित की पहचान संभल निवासी मो.रफी के रूप में हुई। आरोपित मो. रफी ने बीते सोमवार को अपने साथियों के थाना मझोला क्षेत्र में एक महिला के कान से कुंडल लूटा था। इस घटना में शामिल तीसरा आरोपित अर्जुन अभी फरार हैं, उसकी तलाश की जारी है। ——-

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next