
संभल, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के संभल कोतवाली Police ने शाही जामा के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के दौरान दरोगा की पिस्टल-मैगजीन, Police कर्मियों से कारतूस-टियर गैस सेल लूटने के आरोपी को 11 महीने बाद Arrested किया।
संभल हिंसा मामले में Police ने 11 महीने बाद एक नामजद आरोपित वसीम को Arrested किया है। उस पर दरोगा की पिस्टल की मैगजीन और Police कर्मियों से कारतूस व टियर गैस सेल लूटने का आरोप है। Police ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
संभल कोतवाली Police ने शुक्रवार को वसीम को कोट गर्वी से Arrested किया। यह Arrested ी 24 नवंबर को विवादित स्थल के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के संबंध में हुई है। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि वसीम दरोगा संजीव कुमार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में नामजद था।
संभल कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार वसीम दरोगा संजीव कुमार की पिस्टल की मैगजीन लूटने का आरोपित है। इसके अतिरिक्त, उस पर सिपाही कपिल कुमार के बैग से 29 टियर स्मोक सेल, सिपाही पंकज कुमार के बैग से 25 ब्लैंक कारतूस और 25 रबर बुलेट, तथा सिपाही राजपाल के बैग से 15 राउंड 12 बोर कारतूस लूटने का भी आरोप है।
इस Arrested ी के साथ ही संभल हिंसा मामले में कुल Arrested ियों की संख्या 103 हो गई है। इससे पहले Police ने तीन Murder रोपियों, तीन महिलाओं और एक मस्जिद सदर सहित 102 उपद्रवियों Arrested कर जेल भेजा था। हालांकि, जफर अली को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 1 अगस्त को जेल से रिहा कर दिया गया था।
संभल हिंसा के मुख्य आरोपी शारिक साटा के सहयोगी मुल्ला अफरोज पर रासुका लगाई गई है। वारिस और गुलाम पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। Police के अनुसार, शारिक साटा ने विदेश में बैठकर घटना की साजिश रची थी, और उसे इंटरपोल की मदद से भारत लाने की तैयारी की जा रही है।
(Crimes Of India) / Nitin Sagar

