सांगानेर खुली जेल से बंदी फरार

उम्रकैद की सजा काट रहा बंदी खुली जेल से भागा

जयपुर, 30 सितंबर (Crimes Of India News) । मालपुरा गेट थाना इलाके में​ स्थित सांगानेर खुली जेल से एक बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रॉल—कॉल के दौरान अनुपस्थित होने पर बंदी के फरार होने का पता चला। इसके बाद खुला बंदी शिविर सांगानेर के प्रभारी कालूराम की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल गजानंद ने बताया कि सांगानेर खुला बंदी शिविर के प्रभारी कालूराम की ओर से मामला दर्ज करवाया है कि खुली जेल में सजा काट रहा बंदी गौरीशंकर उर्फ शंकर लाल सोमवार को बंदियों की गिनती करते समय अनुपस्थित पाया गया। चेक करने पर पता चला कि बंदी खुली जेल से फरार हो गया है। जेल से फरार होने वाला बंदी गौरीशंकर भोपाल मध्य प्रदेश निवासी है,जो की जयपुर के बाईस गोदाम इलाके में रहता था और Murder के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। Police ने मामला दर्ज करके फरार आरोपी की तलाश में उसके घर और अन्य ठिकानों पर दबिश मार रही है।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/decapitated-body-of-woman-found-in-drain-in-noida/"class="relpost-block-single" >

नाेएडा में नाली में मिली महिला की सिर कटी लाश

मादक पदार्थ कोकीन की सप्लाई करने वाले तीन विदेशी नागरिक गिरफ़्तार

दोहरे Murder कांड में दो संदेही हिरासत में, पूछताछ जारी

Leave a Comment

Read Next