सारण पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

छपरा, 26 सितंबर (Crimes Of India News) । सारण Police ने दाउदपुर थानान्तर्गत बनवार ओवर ब्रिज के पास 24 सितंबर को हुए लूट की घटना का उद्भेदन किया है। इस कांड में 3 से 4 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, बैग, एटीएम, नगद राशि एवं Motorcycle छीन लेने की घटना की गयी थी। जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर दाउदपुर थाना कांड सं0-252/25 दर्ज किया गया।

उक्त घटना की सूचना पर वरीय Police अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा जिलान्तर्गत सभी गस्ती टीम को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत सारण Police की सक्रियता से उक्त घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को छिनी गयी Motorcycle एवं नगद राशि के साथ Arrested किया गया है। शेष एक अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। वरीय Police अधीक्षक ने बताया कि Arrested अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवाई जायेगी।

Arrested अभियुक्तों में बादल सिंह उर्फ नीरज, पिता-शत्रुधन सिंह, साकिन-नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण, आदर्श कु० साह उर्फ भन्नु, पिता बजरंगी प्रसाद, साकिन नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण और कुनाल कु० सिंह, पिता-सर्वजीत सिंह, साकिन-नयका बड़‌का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण शामिल हैं। Arrested अभियुक्त बादल सिंह उर्फ नीरज के ऊपर पूर्व से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

—————

(Crimes Of India) / सुरभित दत्त

Related posts:

CRIMEsofindia.com/hotel-owner-arrested-for-instigating-employee-to-commit-suicide/"class="relpost-block-single" >

कर्मचारी को आत्मMurder के लिए उकसाने के आरोप में होटल मालिक Arrested

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले एक दंपति सहित आठ Arrested

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए बीमा कंपनी से 25 लाख हड़पने वाले दंपति Arrested

Leave a Comment

Read Next