सारण पुलिस ने किया अंतरराज्यीय शराब तस्कर रैकेट का पर्दाफाश

Asp

सारण, 5 दिसंबर (Crimes Of India) । Police ने शराबबंदी कानून के सख्त अनुपालन की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। मुफस्सिल थाना Police ने त्वरित छापेमारी और कड़ी निगरानी के दम पर एक ट्रक से भारी मात्रा में 1845 लीटर विदेशी शराब जब्त की और दो तस्करों को Arrested किया है।

मद्य निषेध एवं राज्य नियंत्रण स्वापक ब्यूरो, पटना से मुफस्सिल थाना को मेथवलिया मार्ग से एक ट्रक में विदेशी शराब छुपाकर ले जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही Police ने कार्रवाई करते हुए साढ़ा बाजार समिति स्थित दिव्य ज्योति आई सेंटर के पास गहन वाहन जांच शुरू कर दी।

इसी दौरान Police को देखकर एक ट्रक कुछ दूरी पर ही वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा, लेकिन Police बल की तत्परता से उसे तुरंत रोक लिया गया। ट्रक में मौजूद दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनकी पहचान निक्कु कुमार और विजय सहनी, निवासी करजा थाना, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति के कहने पर हरियाणा के पानीपत से ट्रक लेकर मोतीपुर, मुजफ्फरपुर पहुंचाने के लिए 20-20 हजार रुपये का लालच दिया गया था। वाहन की गहन तलाशी के दौरान ट्रक के डाला में एक गुप्त तहखाना मिला। तहखाने को खोलने पर उसमें से विभिन्न ब्रांडों की कुल 1845 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।

मुफस्सिल थाना में कांड संख्या-645/25 दर्ज किया गया है। Police अधीक्षक के निर्देशानुसार Arrested अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है। Police द्वारा इस पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की गहन जांच की जा रही है। Police का कहना है कि उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहचान और Arrested ी के लिए व्यापक अभियान जारी रहेगा और अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और भंडारण में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / धनंजय कुमार

Leave a Comment

Read Next