
गौतमबुद्ध नगर, 7 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर 49 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 50 स्थित एक सोसाइटी में रहती है। महिला के अनुसार वहां पर काम करने वाले सुरक्षा गार्ड ने उनकी इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है। उसपर उनकी एडिट की हुई गंदी-गंदी फोटो डालकर उसपर गंदे-गंदे कमेंट लिखकर पोस्ट कर रहा है। इस घटना से महिला काफी परेशान है।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि सेक्टर 50 में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ समय पहले उनकी सोसाइटी में काम करने वाले गार्ड शंकर सिंह से पार्किंग को लेकर उनका कुछ विवाद हो गया था। उन्होंने इसकी शिकायत सोसाइटी में की। गार्ड की ड्यूटी कहीं और पर लगा दी गई। महिला के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड ने उनके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई तथा उसपर वह उनकी एडिट करके गंदी-गंदी फोटो डाल रहा है। उसपर गंदे- गंदे कमेंट लिख रहा है। इस वजह से उनकी सामाजिक छवि खराब हो रही है तथा वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

