
जयपुर, 26 नवंबर (Crimes Of India) । नारायण विहार थाना Police ने कार्रवाई करते हुए गत चार दिनों पहले हुए सिक्योरिटी गार्ड भूप सिंह की Murder का खुलासा करते हुए Murder के आरोप में मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी को Arrested किया गया है। Police जांच में सामने आया कि अवैध संबंधों के चलते पत्नी आशा और उसके प्रेमी योगेश शर्मा ने मिलकर भूप सिंह की Murder की योजना बनाई और फिर सिर पर गैस सिलेंडर के पाइप से किया वार और गला दबाकर Murder की थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Police उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि ने बताया कि नारायण विहार थाना Police ने कार्रवाई करते हुए भूप सिंह की Murder करने वाली उसकी पत्नी आशा और उसके प्रेमी योगेश शर्मा को Arrested किया गया है।
डीसीपी राज ऋषि राज ने बताया कि Police जांच में सामने आया कि मृतक भूप सिंह अपनी पत्नी आशा और योगेश शर्मा के अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था। आरोपित महिला आशा अपने गांव में रह रही थी,लेकिन उसका प्रेमी योगेश उसे बार-बार जयपुर बुला रहा था। पति भूप सिंह के आपत्ति जताने के कारण आशा ने जयपुर आने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पत्नी आशा और प्रेमी योगेश ने मिलकर भूप सिंह की Murder की साजिश रची। साजिश के तहत योगेश ने पहले भूप सिंह के सिर पर गैस सिलेंडर के पाइप से वार किया। जब उन्हें लगा कि भूप सिंह मरा नहीं है तो उन्होंने गला दबाकर उसकी Murder कर दी।
सहायक Police आयुक्त (एसीपी मानसरोवर) आदित्य काकडे ने बताया कि मृतक भूप सिंह नारायण विहार स्थित एक कारखाने में गार्ड की नौकरी करता था। उसकी पत्नी आशा अपने गांव में रह रही थी। उसका प्रेमी योगेश उसे बार—बार जयपुर बुला रहा था। लेकिन पति भूप सिंह के आपत्ति जताने के कारण आशा ने जयपुर आने से मना कर दिया था। इसके बाद प्रेमी योगेश और पत्नी आशा ने मिलकर भूप सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि Murder के बाद आरोपित प्रेमी योगेश शर्मा तीन दिनों तक Police को गुमराह करता रहा और मनगढ़ंत कहानियां बनाता रहा। उसने भूप सिंह के भाई और परिवार पर संपत्ति विवाद के चलते Murder का शक जताया था। हालांकि पारंपरिक Police िंग और तीन दिनों की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने Murder करना स्वीकार किया।
गौरतलब है कि मृतक भूप सिंह जाटव (37) निवासी भरतपुर हाल नारायण विहार में वेस्टन हाइट्स बिल्डिंग के पास किराए से रहता था और घर के पास ही स्थित गाड़ियों के एक कारखाने पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसकी लाश कारखाने के पास पड़ी मिली थी। Police ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए थे और उसके गले पर चोट के निशान मिले थे। इस पर Police ने Murder की आशंका चलते कडी से कडी जोडते हुए कई लोगों से पूछताछ के करने के बाद आरोपियों को चिन्हित किया और धर —दबोचा।
—————
(Crimes Of India)

