सिक्योरिटी गार्ड की हत्या: गले पर मिले चोट के निशान

सिक्योरिटी गार्ड की Murder  :गले पर मिले चोट के निशान

जयपुर, 23 नवंबर (Crimes Of India) । नारायण विहार थाना इलाके में एक सिक्योरिटी गार्ड की Murder का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड की लाश कारखाने के पास पड़ी हुई मिली। युवक के गले पर चोट के निशान मिले हैं। Police ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाए। Police ने Post Mortem के लिए शव को एसएमएस Hospital की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल Police मामले की जांच पडताल में जुटी है।

Police ने बताया कि मृतक की पहचान भूप सिंह जाटव (37) निवासी भरतपुर के रूप में हुई,जो नारायण विहार में वेस्टन हाइट्स बिल्डिंग के पास किराए से रहता था और घर के पास ही स्थित गाड़ियों के एक कारखाने पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसकी लाश कारखाने के पास पड़ी मिली। लाश मिलने की सूचना पर Police मौके पर पहुंची। Police ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। Police को उसके गले पर चोट के निशान मिले है। Police ने उसकी Murder की बात से इनकार नहीं किया है। Police ने Post Mortem के लिए शव को एसएमएस Hospital की मोर्चरी में रखवाया है। Police उसके साथियों से पूछताछ कर रही है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next