3.70 करोड़ के गबन मामले में आरोपी सीनियर बैंक मैनेजर न्यायिक हिरासत में भेजा

Froud

शिमला, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजधानी शिमला में बैंक ऑफ बड़ौदा की कसुम्पटी शाखा में हुए करोड़ों रुपये के गबन के मामले में Arrested सीनियर मैनेजर अंकित राठौर को दो दिन के Police रिमांड के बाद अब अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अंकित राठौर बैंक ऑफ बड़ौदा की कसुम्पटी शाखा में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। उसके खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल मैनेजर ने Police थाना छोटा शिमला में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने एपीएमसी शिमला एंड किन्नौर के बैंक खाते से 22 और 27 अगस्त को करीब 3.70 करोड़ रुपये की राशि बिना अनुमति के एक खाते में ट्रांसफर कर दी थी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने इस राशि को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर नकद रूप में निकाल लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए Police को सूचित किया। जांच के दौरान जिस खाते में लगभग 90.95 लाख रुपये बचे थे, उसे Police ने फ्रीज कर दिया है। मामले के अनुसार आरोपी अधिकारी ने लिखित में यह स्वीकार भी किया था कि उसने अज्ञात व्यक्तियों की मिलीभगत से निजी लाभ के लिए यह गबन किया है।

इस पर Police ने बीते 11 सितम्बर को केस दर्ज कर जांच शुरू की। Arrested ी से बचने के लिए आरोपी ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगाई थी, लेकिन अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण गर्ग की अदालत ने याचिका खारिज कर दी। इसके बाद आरोपी को Police ने Arrested कर लिया।

फिलहाल इस मामले में आरोपी अंकित राठौर की ही संलिप्तता सामने आई है। उसके खिलाफ छोटा शिमला थाने में Indian Judicial Code (बीएनएस) की धारा 316(5) के तहत मामला दर्ज है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next