पांवटा साहिब में पानी के टैंक में शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

नाहन, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । पांवटा साहिब में बीते वीरवार काे एक शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुंजा मतरालियो के उपप्रधान गुरमेल सिंह ने Police को सूचना दी कि फॉरेस्ट नर्सरी के जंगल के बीच, बंगाला बस्ती के पास, पानी के टैंक में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि शव लगभग 35 वर्ष उम्र का प्रतीत होता है और वहां से तेज बदबू आ रही थी, जिससे शव की स्थिति गंभीर रूप से सड़ चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने Police को बताया कि शव लावारिस है और आसपास कोई भी उसे पहचान नहीं पाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शव लगभग 15 दिन पुराना है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति ने स्वयं पानी के टैंक में गिरकर जान दी या किसी ने उसे वहाँ फेंका, यह जांच का विषय है।

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि Police गहन जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्मMurder है या Murder ।

Police ने आसपास के निवासियों से अपील की है कि यदि किसी को इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह तुरंत स्थानीय Police थाने को सूचित करें।

—————

(Crimes Of India) / जितेंद्र ठाकुर

Related posts:

CRIMEsofindia.com/textile-merchant-committed-suicide-by-shooting-himself-with-a-licensed-revolver/"class="relpost-block-single" >

कपड़ा व्यापारी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्मMurder की

14 वर्षीय छात्रा लापता

घर में घुसकर मां-बेटियाें से छेड़छाड़ और मारपीट में दस लाेगाें पर रिपोर्ट दर्ज

Leave a Comment

Read Next