
– नदीहार रेलवे अंडर ब्रिज के पास मिला शव, देर से पहुंची Police पर ग्रामीणों में आक्रोश
मीरजापुर, 24 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के मीरजापुर जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे अंडर ब्रिज के पास खेत में कपड़े में लिपटा नवजात शिशु का शव पाया गया। सुबह लगभग आठ बजे खेत पर काम करने जा रहे मजदूरों ने जब कपड़े में लिपटा शव देखा, तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद पहुंची Police ने नवजात शिशु (लड़का) के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। Police की देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष भी देखा गया। राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि नदीहार गांव में नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

