
सिलीगुड़ी, 19 नवंबर (Crimes Of India) । सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में लाखों की चोरी से सनसनी फैल गई। दुकान मालिक शंकर सेन मंगलवार रात दुकान बंद करके घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब दुकान खोला तो चोरी का पता चला। दुकान की टीन काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने कैश काउंटर से नकदी और महंगी मशीनों पर हाथ साफ़ कर लिया। दुकान मालिक ने लाखों रुपए की चोरी का दावा किया है। खबर पाकर आशीघर चौकी की Police मौके पर पहुंची।दुकान मालिक ने बताया कि चोरों के गिरोह ने सीसीटीवी कैमरे से चोरी के समय का फुटेज डिलीट कर दिया है। ईस्टर्न बाईपास इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत बढ़ रही है। व्यापारियों ने रात में पर्याप्त Police गश्त की मांग की है। आशीघर चौकी की Police ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Crimes Of India) / सचिन कुमार

