घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या से गांव में सनसनी

मृतक जयपाल सिंह (फाइल फोटो)

बिजनौर, १६ अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बिजनौर जिले में घर के खुले बरामदे में सो रहे बुजुर्ग की सर पर वार करके Murder कर दी गई। मृतक की पहचान जयपाल सिंह (65) पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम किरतपुर के रूप में हुई है।

गुरुवार को सुबह परिवार को Murder की जानकारी हुई। Murder की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सीओ चांदपुर ने Police के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शव को Post Mortem के लिए भिजवाया। Police घटना की जांच में जुट गई है।

बताया गया कि बीती रात गांव के परिवार के लोगों की शराब को लेकर गांव के एक युवक से बहस हो गई थी। उसके बाद सभी लोग अपने-अपने घरों में चले गए। सुबह तड़के Murder की घटना का पता चला। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। मृतक के बेटे अतुल ने बताया कि रात गांव के एक व्यक्ति से बहस हो गयी थी। हम लोगों के घर आने के बाद रात के 12:00 बजे के बाद उनके पिता को मार दिया गया। उक्त युवक के खिलाफ नामजद शिकायत की गई है। इंचार्ज कादर खान ने Murder की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तहरीर के बाद दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

(Crimes Of India) / नरेन्द्र

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-interstate-ganja-smugglers-arrested-drugs-worth-lakhs-of-rupees-recovered/"class="relpost-block-single" >

दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर Arrested , लाखों रुपए कीमत का मादक पदार्थ बरामद

सिरसा: आपरेशन ट्रैक डाउन में Police ने 160 अपराधियों को भेजा जेल

जल शक्ति विभाग की पाइपलाइन तोड़ी, कर्मचारियों को धमकाया, एफआईआर

Leave a Comment

Read Next