बंद मकान से महिला चिकित्सक का शव मिलने से सनसनी फैली

बंद मकान से महिला चिकित्सक का शव मिलने से सनसनी फैली

बीकानेर, 5 नवंबर (Crimes Of India) । बीछवाल Police थाना इलाके में बुधवार दाेपहर बंद मकान से एक महिला चिकित्सक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह शव तीन चार दिन पुराना है। जानकारी मिली है कि करणी नगर स्थित होटल करणी भवन पैलेस के पास विला भोजवानी में रहने वाली जर्मनी रिटर्न डॉक्टर मोनिका भोजवानी का शव मिला। मकान से भयंकर बदबू आने पर क्षेत्रवासियों को अनहोनी की आशंका जाहिर की और Police को इसकी सूचना दी।

सूचना पर सीओ सदर अनुष्का कालिया व बीछवाल Police थाने से टीम मौके पर पहुंची। तो पाया कि मकान अंदर से बंद था, जिसमें से भंयकर बदबू आ रही थी। Police ने कारपेंटर को मौके पर बुलाकर गेट तुड़वाया और मकान के अंदर देखा कि डॉ.मोनिका का शव पड़ा था। शव पुराना होने के कारण पूरी तरह फुल चुका था, जिसमें भयंकर दुर्गंध आ रही थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि डॉ. मोनिका की मौत किन कारणों से हुई। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, टीम ने मौके से सबूत जुटाए जा रहे है। जानकारी के अनुसार Police ने यह पूरी प्रक्रिया मृतका के रिश्ते में लगने वाले भाई व क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में पूरी की।

सीओ सदर आईपीएस अनुष्का कालिया के अनुसार मृतका की उम्र 55 वर्ष लग रही है। वहीं बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला प्राकृतिक मृत्यु का लग रहा है। शव को मोर्चरी में रखवाया है। मौके पर विभिन्न जांच टीमें बुलाकर सैंपल उठाए जा रहे हैं।

—————

(Crimes Of India) / राजीव

Leave a Comment

Read Next