नोएडा में अवैध रूप से पटाखा बेच रहे विभिन्न जगहों से सात गिरफ्तार

अवैध रूप से पटाखा बेच रहे विभिन्न जगहों से सात Arrested , लाखों रुपए कीमत का विस्फोटक बरामद

गौतमबुद्ध नगर, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के गाैतमबुद्ध नगर जिले की Police ने विभिन्न जगहों से अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले 7 लोगों को Arrested किया है। इनके पास Police ने लाखों रुपये कीमत के पटाधा बरामद किया है।

Police आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी Police ने आज सुबह एक सूचना के आधार पर नदीम पुत्र सलीम को Arrested किया है। इसके पास से Police ने लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित अवैध रूप से पटाखा बेचने का काम कर रहा था।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को एक अन्य मामले में थाना बिसरख Police ने आशीष कुमार पुत्र लालू राय को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से Police ने करीब 6 लाख रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना सेक्टर 113 Police ने अजीत और रजनीश को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से Police ने लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है।

वहीं थाना सेक्टर 39 Police ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर धीरज पुत्र विनोद को हाजीपुर गांव से Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से Police ने करीब 5 लाख रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि थाना कासना Police ने प्रमोद कुमार पुत्र वेदराम को बीती रात को ग्राम डाढा से Arrested किया है। इसके पास से Police ने चार लाख रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है। इसके साथ ही थाना नॉलेज पार्क Police ने सोनू पुत्र ज्ञानेंद्र को Arrested कर इसके पास से लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किया है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/troubled-by-molestation-the-girl-bit-the-young-mans-tongue-with-her-teeth/"class="relpost-block-single" >

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दांताें से काटी युवक की जीभ

आठ लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर Arrested

होटल में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, परिवार ने जताई Murder की आशंका

Leave a Comment

Read Next