सीतापुर : हाईवे पर डीजल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

गिरोह के बारे में जानकारी देते Police  अधीक्षक
पकड़े गए गिरोह के सदस्य
बरामद सामान

सीतापुर, 25 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के सीतापुर में Police ने मंगलवार काे हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को Arrested किया है। इनके पास से करीब 1200 लीटर डीजल, दो डीसीएम वाहन, तीन अवैध तमंचे, कारतूस, डीजल चोरी करने के उपकरण और फर्जी नंबर प्लेटें बरामद हुई हैं।

Police अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपर Police अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में कमलापुर Police व क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई की। यह वही गैंग है जिसने 23 नवंबर को थानाक्षेत्र कमलापुर में जियो पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से मशीन लगाकर करीब 200 लीटर डीजल चोरी किया था। पकड़ में आने के डर से आरोपियों ने पीछा करने वाले ट्रक चालकों पर गाड़ी चढ़ाने तक की कोशिश की थी।

Arrested किए गए अभियुक्तों की पहचान अनवर, इरफान, शराफत उर्फ भूरा, जाहिर, तसलीम, मुकर्रम और अरविंद के रूप में हुई है। इनमें से अधिकांश हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ के निवासी हैं, जबकि डीजल को जमा कर बेचने का काम महोली क्षेत्र के आरोपित अरविंद की दुकान से होता था। गिरोह ने डीजल चोरी के लिए डीसीएम वाहनों को खास तौर पर मॉडिफाइड कर अतिरिक्त टैंक बनाया था। साथ ही समय–समय पर अलग नंबर प्लेट लगाकर अपराध को अंजाम देते थे।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हाईवे के किनारे खड़े ट्रकों से मशीन और पाइपिंग के जरिए डीजल निकालते थे और चोरी का माल अलग-अलग जगह सप्लाई करते थे। बरामद दोनों डीसीएम वाहनों को Police ने सीज कर दिया है।

पूरी कार्रवाई में तत्परता दिखाने पर Police अधीक्षक ने कमलापुर थाना और एसओजी टीम को 25,000 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

मामले में Arrested आरोपियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट में Trial बढ़ाते हुए उन्हें न्यायालय के हवाले कर दिया गया है। Police अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

—————

(Crimes Of India) / Mahesh Sharma

Leave a Comment

Read Next