कोरबा : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले ग‍िरोह के सात सदस्‍य गिरफ्तार, 14 मोटरसाइकिल व एसईसीएल के छह रोलर जब्‍त

चोरी के सामान के साथ आरोपी

कोरबा, 17 नवंबर (Crimes Of India) । थाना दीपका Police ने Motorcycle चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। Police ने 14 चोरी की Motorcycle ों के साथ एसईसीएल के 6 चोरी के रोलर भी बरामद किए हैं। गिरोह के सात सदस्यों को Arrested किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपि‍त जय सिंह पटेल 10 अलग-अलग अपराधों में वांटेड था। सभी आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर आज सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

Police अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त Police अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर Police अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में लगातार आपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में दीपका Police को यह बड़ी सफलता मिली।

पीड़‍ित मोहम्मद असलम ने दीपका एसईसीएल खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर Police ने संदेही जय सिंह पटेल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपका एसईसीएल खदान से रोलर चोरी करने और दीपका थाना, कुसमुंडा थाना सहित सर्वमंगला चौकी क्षेत्र से Motorcycle चोरी करने का अपराध स्वीकार किया। जय सिंह पटेल के मेमोरेंडम पर Police ने कुल 14 चोरी की Motorcycle ें तथा छह चोरी के एसईसीएल रोलर बरामद किए।

Arrested आरोपि‍तों में जयसिंह पटेल (27 वर्ष) निवासी कोहड़िया थाना सिविल लाइन रामपुर, अनस खान (24 वर्ष) नया बस स्टैंड पाली, शिवचरण, (31 वर्ष) निवासी रेनापुर थाना दीपका, रामप्रसाद रोहिदास (25 वर्ष) निवासी झाबर थाना दीपका, लालजी यादव (30 वर्ष) निवासी चैनपुर थाना दीपका, इमरान अंसारी (21 वर्ष) निवासी ज्योति नगर दीपका, सुनील देवार (25 वर्ष) निवासी देवार पारा बलोदा, जिला जांजगीर-चांपा शाम‍िल है। सभी आरोपितों को Arrested कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Police द्वारा बरामद की गई सामग्री

Police ने विभिन्न कंपनियों की 14 Motorcycle ें जप्त की हैं, जिनमें हीरो, होंडा, बजाज और टीवीएस की कई मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा एसईसीएल के छह चोरी किए गए रोलर भी बरामद कर लिए गए हैं। Police अब चोरी की Motorcycle ों को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में जुटी है।

कोरबा Police की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर बड़ा रोक लगने की उम्मीद है।

(Crimes Of India) /हरीश तिवारी

—————

(Crimes Of India) / हरीश तिवारी

Leave a Comment

Read Next