
प्रयागराज, 02 दिसम्बर(Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाने की Police टीम ने मंगलवार की सुबह कचहना गांव के पास से नील गाय की Murder कर मांस लेकर जाते सात लोगों को Arrested किया। Police टीम ने उनके कब्जे से एक कुल्हाड़ी, चार चाकू, एक दोनाली राइफल, पांच कारतूस, एक खोखा, दो देशी बम और घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी बरामद किया है। यह जानकारी सहायक Police आयुक्त सोरांव श्याम जीत ने दी।
उन्होंने बताया कि Arrested आरोपितों में प्रतापगढ़ जिले के हथिगवा थाना क्षेत्र के परेवा नारायनपुर गांव निवासी मोहम्मद अजहर शेख पुत्र मुहीब, फैज फारूखी पुत्र अनीस ,अतहर फारूखी पुत्र मोहीबउल्ला, मोहम्मद मारिज पुत्र मोहम्मद आरिज , सरवर आलम पुत्र मोहिबउल्ला, मो. नफीस पुत्र मो. यासीन और मुम्बई के बान्द्रा जिले के Police चौकी हिलोट क्षेत्र के लिकिंग रोड गली नं0-6 निवासी गयासुद्दीन पुत्र गुलाम हुसैन को थाना नवाबगंज के कचहना गांव के पास से Arrested किया गया।
Police आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नवाबगंज Police टीम ने मंगलवार उपरोक्त को Arrested किया। Police टीम ने धारा-325 भा.न्या.सं. व 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 व 4/25/27 शस्त्र अधिनियम व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि, मंगलवार की भोर थाना नवाबगंज पर सूचना दी गयी कि एक काले रंग की टाटा सफारी से नवाबगंज के भैरव बाबा कछार क्षेत्र से नील गाय को मार कर उसका मांस टाटा सफारी में भरकर ले जाया जा रहा है । इस सूचना पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को Arrested किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

