छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपित शान गिरफ्तार

छात्रा को आत्मMurder  के लिए उकसाने का आरोपित शान Police  गिरफ्त में।

मुरादाबाद, 21 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा एक गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य की भतीजी छात्रा को आत्मMurder के लिए उकसाने के आरोप में Police ने शुक्रवार को एक आरोपित गांव निवासी फैसल उर्फ समीर को Arrested कर लिया।

गांव निवासी की बेटी बीए की छात्रा थी। उसके पिता ने Police में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी को गांव निवासी फैसल उर्फ समीर और उत्तराखंड के थाना कुंडा के गांव मिस्सरवाला निवासी शान उसकी बेटी को ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और परेशान करते थे।

आरोपित को Arrested ी करने वाली टीम में उप निरीक्षक कुलदीप कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद रहे ।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

Leave a Comment

Read Next