शिमला: 15 साल की लड़की से शादी, फिर बनाया गर्भवती, आरोपी पति के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो में एफआईआर

Fir

शिमला, 7 नवंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ Rape और बाल विवाह का मामला सामने आया है। आरोपी ने 15 साल की किशोरी से विवाह किया। इसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई और उसने बच्ची को जन्म दिया। Police ने इस पूरे घटनाक्रम को बाल विवाह और यौन शोषण से जुड़ा पाया और आरोपित के खिलाफ अपहरण, Rape व पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग की एक महिला अधिकारी की शिकायत पर ढली Police ने ये केस दर्ज किया गया है।

ठियोग तहसील में महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक तैनात महिला अधिकारी ने Police को दी शिकायत में बताया कि उन्हें शिमला की 17 वर्षीय लड़की के बाल विवाह की जांच करने का अनुरोध प्राप्त हुआ था। जांच के दौरान चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि ठियोग उपमंडल के एक युवक ने दिनांक 11 फरवरी 2023 को नाबालिग लड़की से विवाह किया था। जांच में पाया गया कि लड़की की जन्मतिथि 12 सितम्बर 2008 है, जबकि आरोपी युवक की जन्मतिथि 15 मार्च 2003 है। इस आधार पर विवाह के समय लड़की की आयु मात्र 14 वर्ष 5 माह थी, जबकि युवक 20 वर्ष का था। वतर्मान समय (नवम्बर 2025) में लड़की की आयु लगभग 17 वर्ष 2 माह और आरोपी की आयु लगभग 22 वर्ष 7 माह है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी और पीड़ित लड़की एक बेटी है, जिसका जन्म 6 जनवरी 2024 को हुआ। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को बहकाया और उससे विवाह किया। आरोपी पहले से ही यानी शादी के समय से बालिग था जबकि पीड़िता उस समय नाबालिग थी और वर्तमान में भी नाबालिग है।

महिला अधिकारी की शिकायत पर ढली Police स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। Police के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376 तथा पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next