
शिमला, 4 नवंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला में एक युवती के साथ दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर Rape करने और फिर वादा तोड़कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर Police ने महिला Police स्टेशन में Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार पीड़िता की शिमला निवासी साहिल वर्मा के साथ उसकी जान-पहचान थी। पहले बातचीत और फिर दोस्ती के नाम पर युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।
Police को दिए शिकायत पत्र में युवती ने आरोप लगाया कि साहिल वर्मा ने उसे शादी का झांसा देकर दो साल तक Rape किया। जब शादी का समय आया तो आरोपी मुकर गया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है।
Police के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर महिला Police स्टेशन में Indian Judicial Code की धारा 69 व 351(2) के तहत Trial दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

