
शिमला, 5 नवंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में एक ट्रैफिक Police कर्मी पर ड्यूटी के दौरान हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार देर शाम उस समय हुई जब संजौली Police स्टेशन में तैनात कांस्टेबल सुनील अपनी नियमित ट्रैफिक ड्यूटी पर संजौली स्थित एचआरटीसी कार्यालय के समीप तैनात थे।
ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल सुनील ने एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीते देखा। उन्होंने उस व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान न करने की हिदायत दी। इस पर उस व्यक्ति ने सिगरेट फेंक दी और वहां से संजौली चौक की ओर चला गया। लेकिन कुछ समय बाद वही व्यक्ति वापस आया और अचानक कांस्टेबल सुनील पर हमला कर दिया। Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को Arrested कर लिया है। उसकी पहचान संदीप निवासी कोटखाई के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि घटना के दौरान वह शराब के नशे में धुत था।
कांस्टेबल द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार हमलावर ने कांस्टेबल सुनील को घूंसे मारे और उन्हें घसीटते हुए दावत होटल की ओर ले गया। इस दौरान Police कर्मी ने खुद को बचाने का प्रयास किया, फिर भी उसे चोटें आईं। मौके पर आसपास के लोगों के जुटने पर आरोपी वहां से भाग निकला।
घटना की जानकारी तुरंत Police थाना संजौली को दी गई, जिसके बाद Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Police थाना संजौली में इस संबंध में Indian Judicial Code की धारा 132, 121(1) और 221 के तहत मामला दर्ज किया गया है। संजौली थाना प्रभारी (एसएचओ) स्वयं इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को Arrested कर लिया गया है। प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि ट्रैफिक Police कर्मी पर हमले के दौरान वह शराब के नशे में था।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

