
शिमला, 16 नवंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला में रविवार का दिन एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दुख लेकर आयाम। संजौली थाना अंतर्गत चलौंठी में एक निजी रेस्टोरेंट के समीप एक बेकाबू कार ने चार साल के मासूम की जिंदगी छीन ली। हादसे के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया।
घटना रविवार को दिन में उस समय हुई, जब मारुति कार सड़क के किनारे पहाड़ी की ओर खड़ी हुई थी। इसी दौरान ढली की ओर से तेज रफ्तार में शिमला आ रही क्रेटा कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी चपेट में सड़क किनारे मौजूद एक छोटा बच्चा भी आ गया और मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Police के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान रोजर (4) पुत्र हरीश, निवासी उत्तरकाशी, उत्तराखंड के रूप में हुई है। बताया गया है कि हरीश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उत्तराखंड से शिमला अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था। परिवार सड़क किनारे खड़ा था और उसी समय बेकाबू क्रेटा ने आकर इस शांत पल को मातम में बदल दिया। रोजर अपनी मां-बाप की आंखों के सामने हमेशा के लिए उनसे बिछड़ गया। हादसे के बाद बच्चे की मां और परिवार की चीखें सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर दौड़ पड़े, लेकिन कुछ भी बचाया नहीं जा सका।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत Police को दी। Police दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और बच्चे के शव को Post Mortem के लिए भेज दिया है। परिवार इस दर्द से टूट चुका है, जबकि इलाके में भी गहरा दुख छाया हुआ है।
Police ने कार चालक को मौके से Arrested कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुई यह दुर्घटना एक मासूम की जिंदगी तबाह कर गई, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।
Police के एक अधिकारी ने बताया कि शव का Post Mortem करवाया जा रहा है, वहीं कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

