
मुरादाबाद, 24 नवम्बर (Crimes Of India) । थाना कटघर Police ने कोतवाली क्षेत्र के न्यू खुशहाल नगर निवासी शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा की पत्नी मंजू अरोड़ा की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों आरोपितों ने फर्जीवाड़ा कर उनकी 22 बीघा जमीन बेचने की कोशिश की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू खुशहाल नगर निवासी वीरेंद्र अरोड़ा शिव सेना (यूबीटी) के जिला प्रमुख हैं। उनकी पत्नी मंजू अरोड़ा ने कोतवाली Police को तहरीर देकर बताया कि वह हाईवे कांट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड फर्म की डायरेक्टर हैं। मंजू अरोड़ा ने बताया कि उनकी कम्पनी ने गलशहीद के गांधीनगर निवासी तरुण रस्तोगी और उनकी मां सुषमा रस्तोगी से उनकी कटघर के भैंसिया गांव में स्थित 22 बीघा जमीन खरीदने को अनुबंध किया था, लेकिन जमीन पर मुकदमे के कारण बैनामा नहीं हो पाया था।
मंजू अरोड़ा के अनुसार बाद में उन्हें जानकारी मिली है कि नदीम, राशिद और इमरान ने तरुण रस्तोगी और सुषमा रस्तोगी के फर्जी आधार कार्ड, बैंक एकाउंट खुलवाकर जमीन का बैनामा कराने की कोशिश की है।
इस संबंध में Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार कटघर थाना Police ने आरोपी नदीम, राशिद और इमरान के खिलाफ सोमवार को धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

