शिमला : हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आने से दुकानदार की मौत

Road Accident

शिमला, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । हरियाणा रोडवेज की बस की चपेट में आने से 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक नाई की दुकान चलाता था औऱ काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी बीच बस के पिछले टायर के नीचे आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे आईजीएमसी ले जाया गया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।

ये हादसा सोमवार रात शिमला से सटे फागु क्षेत्र में सामने आया, जब हरियाणा रोडवेज की बस ठियोग की ओर जा रही थी। इसी दौरान सरफराज पुत्र बकील अहमद, निवासी दाबकी, जिला सहारनपुर (Uttar Pradesh), जो फागु में नाई की दुकान चलाता था, बस को रोकने की कोशिश कर रहा था। शिकायत के अनुसार बस चालक ने वाहन नहीं रोका, जिसके बाद सरफराज बस के पीछे दौड़ने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। हादसे में उसकी दोनों टांगें बुरी तरह कुचल गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल सरफराज को आईआईएमसी Hospital पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही Police थाना ठियोग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

Police को दी गई शिकायत में मुस्तफा पुत्र मुस्तकीन, निवासी बाबूपुरा, जिला सहारनपुर (Uttar Pradesh) ने बताया कि वह पेशे से वेल्डर है और मृतक सरफराज को जानता था। मुस्तफा के बयान पर ठियोग Police ने Indian Judicial Code की धारा 281, 106(1) के तहत दर्ज किया है। Police ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। शव का आईजीएमसी में Post Mortem करवाया जा रहा है। Police मामले की जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/girl-murdered-by-slitting-her-throat-due-to-love-affair-in-jainpur/"class="relpost-block-single" >

जाैनपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवती की गला रेतकर Murder

Police उपनिरीक्षक सवा लाख रुपये की रिश्वत लेते Arrested

फसल बीमा घोटाले का एक और आरोपी चढ़ा Police के हत्थे

Leave a Comment

Read Next