भाव-तौल को लेकर हुई कहासुनी में दुकानदार ने युवक को मारा चाकू

भाव-तौल को लेकर हुई कहासुनी में दुकानदार ने युवक को मारा चाकू

जयपुर, 8 नवंबर (Crimes Of India) । मालपुरा गेट थाना इलाके में शनिवार को एक दुकानदार ने युवक को चाकू मार दिया। बताया जा रहा है कि भाव-तौल को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद दुकानदार ने युवक पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और घायल युवक को Hospital में भर्ती करवाया। वहीं इस चाकूबाजी से स्थानीय लोगों ने हंगामा कर नारेबाजी की। जहां मौके पर पहुंची Police ने लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया। Police ने एहतियात के तौर पर मौके पर अतिरिक्त Police जाब्ता तैनात किया है। साथ ही फरार दुकानदार को पकड़ने के लिए Police सम्भावित ठिकानों पर दबिश मार रही है।

सहायक Police आयुक्त (एसीपी सांगानेर) विनोद शर्मा ने बताया कि मालपुरा गेट थाना इलाके में शनिवार को चाकू के हमले से पप्पू महावर (25) घायल हुआ था। जहां मालपुरा गेट चौराहे पर शनिवार की दोपहर वह शराब के नशे में खरीदारी करने पहुंचा था और केले खरीदने के लिए एक दुकानदार से भाव-तौल को लेकर कहासुनी करने लगा। देखते ही देखते कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिस पर गुस्साए दुकानदार ने चाकू निकालकर पप्पू पर हमला कर दिया। इस चाकूबाजी में पप्पू के हाथ में गंभीर चोट लग गई। इस पर पप्पू को लहूलुहान हालत में देखकर हमलावर दुकानदार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और घायल युवक को Hospital में भर्ती करवाया। वहीं चाकू से घायल करने को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामे के साथ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। जहां Police ने हंगामा कर रहे लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया। Police ने माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए मौके पर अतिरिक्त Police जाब्ता तैनात किया है। साथ ही हमलावर दुकानदार की तलाश में जुटी है।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/young-man-strangled-to-death-in-land-dispute/"class="relpost-block-single" >

भूमि विवाद में युवक की गला दबाकर Murder

अड़तीस लाख की Cyber Fraud करने वाले गिरोह के तीन सदस्य Arrested

नाबालिग से Rape के आरोप में बुजुर्ग Arrested

Leave a Comment

Read Next