सिरसा, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सिरसा जिले के कालांवाली कस्बा के गांव सिंघपुरा में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। शव का गुरुवार को Post Mortem करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। Police ने मृतक युवक के भाई जगपाल सिंह की शिकायत पर गांव के दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंघपुरा चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि मृतक के भाई जगपाल सिंह द्वारा दिए गए बयान में बताया कि उसका भाई बुधवार शाम को घर से गया था कि देर रात्रि को उन्हें पता चला कि उसका भाई धर्मपुरा- सिंघपुरा रोड पर बेसुध अवस्था में पडा है, जिसके बाद वे उसे कालांवाली के पीएचसी में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि गांव के उक्त दोनों व्यक्तियों ने उसके भाई को नशे की ओवरडोज देने के कारण उसके भाई की मौत हो गई। Police ने जगपाल सिंह के बयान पर कुलवंत सिंह व समरदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि करीब चार दिन पूर्व गांव गदराना में भी नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई थी और 9 अक्तूबर को भी गांव कालांवाली में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई थी। इस प्रकार कालांवाली एरिया में चार दिनों में नशे के कारण तीन युवकों की मौत हो गई, जोकि चिंता का विषय है।
उधर, Police ने गांव गदराना में नशे के अधिक सेवन से हुई मौत मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को Arrested किया है। कालांवाली थाना प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह व अमरीक सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि Police ने आरोपियों के कब्जे से नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल भी बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि Police ने इस संबंध में तारा सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया था।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

