
सिरसा, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । स्थानीय Police ने सिरसा जिले के अलग-अलग स्थानों से लाखों रुपये की हेरोइन सहित तीन नशा तस्कारों को Arrested किया है। एएनसी प्रभारी डबवाली सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान अमनदीप, गुरलाल व जसविंद्र सिंह निवासी जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि Police टीम गश्त व चेकिंग के दौरान देसूजोधा रोड गांव डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान बुलेट Motorcycle पर दो युवक आते दिखाई दिए जो कि Police टीम को देखकर वापस मुडक़र भागने लगे। Police ने शक के आधार पर उन्हें काबू कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 21 ग्रााम 150 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
इसके अलावा सीआईए स्टाफ कालांवाली ने जसविंदर सिंह उर्फ गग्गू पुत्र मक्खन सिंह निवासी दादू को बस अड्डा गांव दादू से काबू किया है। प्रभारी सीआईएकालांवाली सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि एएसआई मनोहर लाल Police पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान बस अड्डा गांव दादू पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे। इसी दौरान गांव की तरफ से एक एक शख्स पैदल पैदल आता दिखाई दिया, जो Police की नाकाबंदी को देखकर वापस मुडक़र जाने की कोशिश करने लगा। Police ने शक के आधार पर उसे काबू कर तलाशी ली तो आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ गग्गू के पास से करीब सात ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उधर, Police ने सिरसा में वांछित नशा सप्लायर आरोपी जयसिंह वासी अग्रोहा जिला हिसार को Arrested किया है। इस अभियोग में 40.30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने कुछ हेरोइन आरोपी नरेश वासी खाबड़ा जिला फतेहाबाद को बेची थी। आरोपी को अब अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

