
सिरसा, 6 अक्टूबर (Crimes Of India News) । स्थानीय Police ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा क्षेत्र से एक किलो ग्राम अफीम सहित दो तस्करों को Arrested किया है। सीआईए प्रभारी सिरसा प्रेम कुमार ने सोमवार को बताया कि Police टीम एएसआई सुमित कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ व वाहन चेकिंग के दौरान कुताना माइनर भादरा रोड, नाथूसरी क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान भादरा की ओर से आ रहे एक Motorcycle सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया तो उन्होंने बाइक मोडऩे की कोशिश की। Police द्वारा Arrested आरोपियों की शिनाख्त बबलू पुत्र पप्पू तथा कुलदीप उर्फ कुलवंत पुत्र जगदीश राम निवासी सिरसा के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उनके बैग से एक किलो 82 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के विरुद्ध थाना नाथूसरी चोपटा में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाथूसरी चोपटा थाना प्रबंधक राधेशयाम ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर Police रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी और उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रबंधक ने आमजन से अपील की है कि नशे के विरुद्ध Police को सहयोग दें तथा किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत Police को दें।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

