सिरसा: ठगों के झांसे में आया कर्मचारी, साढ़े दस लाख रुपये गंवाए

हेरोइन बरामदगी मामले में पकड़ा गया मुख्य सप्लायर।

सिरसा, 10 नवंबर (Crimes Of India) । सिरसा जिले के डबवाली में एक व्यक्ति से ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। सदर थाना डबवाली Police ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। सोमवार को Police को दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव अलखपुर निवासी सोनू राम ने बताया कि पशु पालन विभाग में डबवाली में कार्यरत हैं। सोनू ने बताया कि उसे टेलीग्राम ऐप पर एक संदेश मिला, जिसमें पार्ट-टाइम जॉब करने और टास्क पूरा कर पैसे कमाने का ऑफर दिया गया था।

बातचीत के दौरान ठगों ने एक वेबसाइट लिंक भेजा और सोनू से उस पर अकाउंट बनवाया। इसके बाद उन्हें टास्क पूरे करने के नाम पर बार-बार पैसे निवेश करने को कहा गया। अक्टूबर माह में ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में 18 बार ट्रांजेक्शन करवाकर करीब साढ़े दस लाख रुपये हड़प लिए। जब सोनू ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने Police में शिकायत दर्ज कराई। सदर थाना डबवाली Police ने Cyber Fraud, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। Police अब बैंक ट्रांजैक्शन और मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान और Arrested ी के प्रयास में जुटी हुई है।

उधर, Police ने पांच लाख रुपये की 49 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में सप्लायर को सिरसा जिले के गांव कोटली क्षेत्र काबू कर लिया है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि Arrested किए गए सप्लायर आरोपी की पहचान गुरुपेज उर्फ गुरुभेज पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी गांव कोटली जिला सिरसा के रूप में हुई है उल्लेखनीय है कि Police ने गांव मल्लेकां क्षेत्र से दो अन्य आरोपी जगसीर उर्फ शीरा व कुलदीप सिंह उर्फ किपा के कब्जे से 49 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामद कर जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान Arrested किए गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उक्त हेरोइन कुलदीप सिंह उर्फ कृपा पुत्र प्रेम सिंह निवासी मोहन वाले चुग,बलेलकामल, जिला फाजिल्का पंजाब,व जगसीर उर्फ शीरा पुत्र मलकीत सिंह निवासी मंलेका जिला सिरसा से लेकर आया थे। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next