सिरसा: लाखों की हेरोइन व चूरापोस्त सहित चार तस्कर गिरफ्तार

हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी
Police  गिरफ्त में चूरापोस्त तस्कर।

सिरसा, 12 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने सिरसा जिले क्षेत्र से चार नशा तस्करों को Arrested कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की हेरोइन व चूरापोस्त बरामद किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा Police टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि Police टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव तलवाड़ा से गांव दया सिंह थेहड़ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दया सिंह थेहड़ के पास बाइक दो युवक सडक़ किनारे संदिग्ध हालत में खड़े थे जो कि Police टीम को देखकर भागने लगे।

Police ने शक के आधार पर उन्हें काबू कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 57 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद कुमार निवासी ठोबरिया व भाग सिंह उर्फ भागा निवासी दया सिंह थेहड़, सिरसा के रूप में हुई है। Arrested किए गए दोनों युवकों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई । उन्होंने बताया कि Arrested किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

उधर, सीआईए सिरसा Police ने सिरसा शहर क्षेत्र से ऑटो रिक्शा चालक को Arrested कर उसके कब्जे से करीब 11 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सीआईए सिरसा Police टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि Police टीम गश्त के दौरान रेलवे फाटक से होते हुए कंगनपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान Police टीम जब फ्रेंड्स कालोनी के नजदीक पंहुची तो सामने से एक ऑटो रिक्शा आता हुआ दिखाई दिया। ऑटो चालक ने सामने Police की गाड़ी को देखकर अचानक अपने ऑटो को मोडक़र खिसकने का प्रयास किया। शक के आधार पर Police ने उसे काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी की पहचान बलजीत सिंह उर्फ निक्का पुत्र जीता सिंह निवासी अहमदपुर जिला सिरसा के रूप में हुई है।

इसके अलावा सीआईए सिरसा Police की एक अन्य टीम ने गांव ढुढियांवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को हजारों रुपए की चार किलो 108 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोगाराम पुत्र ठाकर राम निवासी ढुढियांवाली जिला सिरसा के रुप में हुई है । सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि Arrested किए गए आरोपी के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next