सिरसा: लाखाें की हेरोइन सहित अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्करी का खुलासा करते डीएसपी कपिल अहलावत।

सिरसा, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के शुरुआती चरण में ही नशा तस्करों पर शिकंजा करते हुए सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र से एक अंतराज्यीय नशा तस्कर को करीब 62 लाख रुपये की हेरोइन सहित Arrested किया है। डबवाली के उप Police अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान इसका खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अजय कुमार पंजाब का रहने वाला है और उसके खिलाफ लुधियाना में लड़ाई-झगड़े व जान से मारने की धमकी देने के अभियोग दर्ज हैं।

डीएसपी कपिल अहलावत ने बताया कि सीआईए डबवाली में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रीतम सिंह Police टीम के साथ गश्त के दौरान भारतमाला रोड क्षेत्र में मौजूद थे। सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि लुधियाना पंजाब निवासी अजय उर्फ अजादी नशा तस्करी का काम करता हैं और आज भी नशा तस्करी की फिराक में है। Police टीम सूचना के अनुसार बताए गए स्थान गांव मांगेआना में कालांवाली रोड़ पर स्थित नर्सरी के पास पहुंची तो सडक़ किनारे एक लडक़ा खड़ा दिखाई दिया जो Police को देखकर भागने लगा। Police ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे सें 311.48 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 62 लाख रुपये बताई जा रही है।

आरोपी के खिलाफ सदर थाना डबवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उसके खिलाफ लुधियाना में कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी लुधियाना में फोटो स्टूडियो की दुकान चलाता है। आरोपी हेरोइन पंजाब से लेकर आया था और डबवाली व सिरसा क्षेत्र में सप्लाई करने वाला था। डीएसपी ने बताया कि ऑपरेशन ट्रेक डाउन में डबवाली Police द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 31 अभियोग दर्ज कर 49 नशा तस्करों की जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है और एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का नशा बरामद किया गया है। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डामिनेशन के दौरान यह कार्रवाई और प्रभावी तरीके से की जाएगी तथा नशे का काला कारोबार करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next