सिरसा: नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

सिरसा, 6 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सिरसा जिले में नशे से मरने वालों का सिलसिला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी कड़ी में कालांवाली कस्बे के गांव गदराना में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली Police तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को शव का Post Mortem कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी अनुसार करीब 24 वर्षीय प्रगट सिंह जोकि दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और कालांवाली में रहता था। उसके पिता व दादा की मौत हो चुकी है। मृतक की मां कालांवाली में रहती है। जबकि दादी गांव गदराना में रहती है। वह रविवार को अपनी दादी से मिलने आया हुआ था। देर शाम को उसका शव गांव के जलघर में संदिग्धावस्था में पड़ा मिला। शव के पास पानी की बोतल, एक इंजेक्शन और मोबाइल पड़ा हुआ था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने कालांवाली Police को दी। सूचना मिलते की कालांवाली Police ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक नशे का आदी था। गांव में लगातार नशा बढ़ रहा है। गांव में पिछले कुछ समय मेंकरीब 4-5 लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर, इस मामले में डबवाली की एसपी निकिता खट्टर ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी। कालांवाली एसएचओ मौके पर मौजूद है। जो भी कार्रवाई होगी Police की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next