
सिरसा, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । स्थानीय Police ने फर्जी कंपनी बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को पंजाब के डेरा बस्सी क्षेत्र से Arrested किया है। आरोपी की पहचान अरविंदा कुमार सिन्हा निवासी राजौली Bihar हाल निवासी डेरा बस्सी पंजाब के रूप में हुई है। शहर थाना प्रबंधक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि सिरसा के विरेन्द्र कुमार गगनेजा ने Police थाने में शिकायत दी कि कुछ आरोपयों ने कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर उसे झांसा देकर करीब 13 लाख रुपये से अधिक की ठगी की।
आरोपी लोगों से नकद व ऑनलाइन भुगतान लेकर फर्जी बिल, फर्म व कागजात तैयार करते थे और सामान सप्लाई करने के नाम पर राशि हड़प लेते थे। Police ने जांच के दौरान आरोपी अरविंदा कुमार सिन्हा काे काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सिरसा, बठिंडा और अन्य स्थानों पर कई लोगों को फर्जी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके पांच दिन के Police रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर ठगी की राशि व दस्तावेजों की बरामदगी की जाएगी और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। इसके अलावा Police ने हेरोइन तस्करी में वांछित आरोपी लखविंद्र सिंह निवासी बालासर सिरसा को Arrested किया है। रानियां थाना प्रबंधक ने बताया कि आरोपी हेरोइन तस्करी मामले में वांछित था। Police ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपी को Arrested कर लिया है।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

