सिरसा: फर्जी एनडीसी बनवाकर लाखों हड़पने के आरोप में नगर परिषद का क्लर्क गिरफ्तार

फर्जी एनडीसी तैयार करने का आरोपी Police  की गिरफ्त में।

सिरसा, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । स्थानीय Police ने भूमि रजिस्ट्री में धोखाधड़ी और फर्जी एनडीसी बनवाने के मामले में मंगलवार को एक और आरोपी क्लर्क मुनीष कुमार को Arrested किया है। Police अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को Arrested कर चुकी है। सदर थाना प्रभारी सुखदेव ने बताया कि उदयपाल सिहाग पुत्र दयानंद निवासी गांव सुचान की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी विद्या देवी की जमीन जो गांव कंगनपुर में स्थित है, को आरोपियों ने धोखाधड़ी और जालसाजी करके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली। आरोपी देवेंद्र कुमार उर्फ विक्की ने नगर परिषद सिरसा से मिलीभगत कर गलत एनडीसी बनवाई और एक अन्य व्यक्ति की फर्द में शिकायतकर्ता की पत्नी का नाम संपादन करके डलवाया। बाद में आरोपियों ने उक्त फर्जी एनडीसी और दस्तावेजों के आधार पर भूमि की रजिस्ट्री करवा ली और लाखों रुपए का धोखाधड़ी से लेनदेन किया।

इस संबंध में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर थाना सदर सिरसा Police चार आरोपियों को पहले ही Arrested कर चुकी है। Police ने 5वें आरोपी मुनीष कुमार पुत्र देवी सिंह निवासी चतरगढ़पट्टी सिरसा को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जहां दो दिन Police रिमांड मंजूर किया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहन जांच जारी है तथा आरोपियों से अन्य फर्जी रजिस्ट्रियों और एनडीसी तैयार करवाने में शामिल सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है ताकि इस संगठित धोखाधड़ी नेटवर्क का पूरा पर्दाफाश किया जा सके।

बताया जाता है कि नगरपरिषद में खेले जा रहे इस खेल में नप में ही कार्य करने वाले माली और सेवादारों की भी आईडी बनाई हुई थी जिसका उपयोग ऑनलाइन आवेदनों को एप्रूव्ड करने में किया जाता था। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में आमजनों के लिए अपने भवन को स्वयं सत्यापित करने की मुहिम चलाई गई थी और इसी मुहिम के तहत सिरसा शहर में खाली पड़ी संपत्तियों पर संपत्ति मालिकों का नाम दर्ज किया जाना था। ऐसे में इस कार्य में तेजी लाने के लिए नगरपरिषद में कार्यरत माली व सेवादारों की भी आईडी अवैध तौर पर बना दी गई। केवल लिपिक के पास ही चैकर व मेकर की आईडी बनाने की जिम्मेदारी थी। Police की कार्रवाई के बाद नगरपरिषद सिरसा में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। आलम ये है कि कई कर्मचारी तो अवकाश पर चले गए हैं।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next