सिरसा, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । सिरसा जिले के गांव मंगालिया निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में नहर पुलिया से गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है मंगालिया निवासी रामप्रताप बीती शुक्रवार देर रात्रि को रानियां-खारियां रोड पर शराब ठेके के नजदीक पुलिया पर बैठक शराब पी रहा था। अचानक वह माइनर में गिर गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार रामप्रताप दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और शराब का सेवन करता था। Police ने शनिवार को परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल संदिग्ध परिस्थितियों में हुई रामप्रताप की मौत की Police जांच कर रही है। Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
उधर, जिले के गांव भंभूर में Motorcycle की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। Police को दर्ज करवाई शिकायत में गांव भंभूर निवासी वीरपाल सिंह ने बताया कि वह गांव में सिलाई का काम करता है। शुक्रवार रात को वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसकी भाभी बिमला पत्नी जसबीर को टक्कर मार दी। हादसे में बिमला गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे Hospital में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Police ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक सवार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

