सिरसा: नशा तस्करी व चोरी के आरोप में दो महिलाओं सहित सात वांछित गिरफ्तार

हेरोइन तस्करी मामले में पकड़े गए वांछित आरोपी।

सिरसा, 19 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान के तहत नशा तस्करी व चोरी के मामलों में वांछित दो महिलाओं सहित सात आरोपियों को जिला सिरसा क्षेत्र से Arrested किया है। सिरसा के Police अधीक्षक दीपक सहारण ने बुधवार को बताया कि रोड़ी थाना Police टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की 70 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में घटना के समय से वांछित चल रहे तीन आरोपियों रवि सिंह पुत्र छिंदा सिंह निवासी मलड़ी सिरसा, जगदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी भागी बंदर जिला बठिंडा पंजाब व दविंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गिलांवाला खुं तलवंडी साबो,पंजाब को Arrested कर लिया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना Police ने 20 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामदगी मामलें में वांछित आरोपी राम सिंह उर्फ रमी पुत्र रेशम सिंह निवासी चौथा मील बीड़ जिला हिसार को Arrested कर लिया है। Police अधीक्षक ने बताया कि थाना शहर सिरसा Police ने नशा तस्करी में संलिप्त दो महिलाओं शीला देवी पत्नी सतबीर सिंह निवासी इंद्रा कलोनी करतारपुर रोहतक व राजोबाई पत्नी राजू निवासी सहासन भरतपुर राजस्थान को जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर Arrested मामले की गहनता से पूछताछ की जा रही है। एसपी दीपक सहारण ने बताया कि सिविल लाइन थाना Police ने चोरी के दो मामलों में वांछित आरोपी वीर सिंह उर्फ वीरू पुत्र ओमप्रकाश निवासी पंजुआना जिला सिरसा को Arrested कर लिया है। उन्होंने बताया की ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सिरसा Police लगातार वांछित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next