
सिरसा, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । स्थानीय Police ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की करीब 70 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को सिरसा जिले के रोड़ी क्षेत्र से Arrested किया है। एएनसी सिरसा प्रभारी राजेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि Police टीम चेकिंग के दौरान बाबा गौसपुरी महाराज चौक रोड़ी में मौजूद थी। इसी दौरान Motorcycle सवार एक युवक आता दिखाई दिया जो कि Police टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।
Police ने शक के आधार पर उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान जगजीत सिंह निवासी रोड़ी, सिरसा के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना रोड़ी में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं तस्कर को अदालत में पेश कर Police रिमांड पर लिया जाएगा और गहन पूछताछ कर हेरोइन तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।
इसके अलावा पुलस ने हेरोइन तस्करी में वांछित सप्लायर हरपाल सिंह निवासी रोड़ी को Arrested किया है। रोड़ी थाना प्रबंधक ने बताया कि Police पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने परविंद्र, रमनदीप व हरप्रीत को निवासी मानसा को बेची थी। Police ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर हेरोइन सप्लयर हरपाल को Arrested कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

