सिरसा: अवैध संबंधों के संदेह में बेटे ने मां व प्रेमी को मौत के घाट उतारा

सिरसा के सदर थाने में खड़ी पिकअप गाड़ी।

सिरसा, 28 नवंबर (Crimes Of India) । सिरसा जिले के गांव सिकंदरपुर में अवैध संबंधों के चलते बेटे द्वारा मां और उसके प्रेमी की Murder करने का मामला सामने आया है। आरोपी बेटा दोनों शवों को एक पिकअप गाड़ी में डालकर Police थाने में पहुंचा और स्वयं को गुनहगार बताते हुए Police के समक्ष आत्मसर्मण कर दिया। Police ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए सिरसा के नागरिक Hospital में पहुंचाया। यह घटनाक्रम देखकर सदर थाने में मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

पिकअप चालक ने अपना नाम राजकुमार पुत्र पालाराम बताया। उसने बताया कि उसकी मां अंगूरी देवी के इसी गांव निवासी लेखचंद से अनैतिक संबंध थे। उसने कई बार उन्हें रोका और समझाया भी लेकिन वे नहीं मानें। उसने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब 2 बजे आहट होने पर जब वह जागा तो उसने अपनी मां को प्रेमी लेखचंद के साथ आपत्तिजनक हालात में पाया। जिस कारण वह गुस्से में अपना आपा खो बैठा और उसने अपनी मां को चुन्नी से गला दबाकर मार डाला। इसके बाद उसने मां के प्रेमी लेखचंद की भी गला दबाकर Murder कर डाली। Police ने राजकुमार की स्वीकारोक्ति के बाद उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी पिकअप गाड़ी चलाता है। घटना के वक्त आरोपी की पत्नी व बच्चे भी घर में ही मौजूद थे। शुक्रवार को Police टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया। Police ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next