सिरसा: तीन हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

Police  द्वारा पकड़े गए हेरोइन तस्कर।

सिरसा, 30 सितंबर (Crimes Of India News) । स्थानीय Police ने सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र से दो अलग-अलग मामलों में तीन हेरोइन तस्करों को Arrested किया है। एएनसी स्टाफ डबवाली प्रभारी सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि निवासी पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि Police टीम गश्त व चेकिंग के दौरान मलोट रोड बठिंडा चौक क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक पैदल-पैदल आता दिखाई दिया जो कि सामने Police को देखकर वापस जाने लगा। Police ने शक के आधार पर उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 15 ग्राम 720 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा सीआईए कालांवाली Police ने गांव मटदादू रोड क्षेत्र से बाइक सवार दो लोगों को 7 ग्राम 280 मिलीग्राम हेरोइन सहित Arrested किया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि Police टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव मटदादू रोड क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से Motorcycle सवार दो युवक आते दिखाई दिए, जिन्होंने Police टीम को देखकर बाइक को मोड़ कर भागने का प्रयास किया। Police ने शक के आधार पर उनको काबू कर लिया। तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 7 ग्राम 280 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरतेज व गुरविंद्र सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर Police रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next