सिरसा: लाखों की अफीम सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

पकड़ा गया अफीम तस्कर।
Police  गिरफ्त में अफीम तस्कर।

सिरसा, 23 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सिरसा जिले क्षेत्र से तीन तस्करों को Arrested कर करीब 15 लाख रुपये की अफीम बरामद की है। सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने रविवार को बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की Police टीम इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गांव मल्लेकां से होते हुए सिरसा की तरफ आ रही थी। इस दौरान दो युवक अपने हाथों में प्लास्टिक के बैग लिए हुए सडक़ के किनारे जा रहे थे।

Police ने युवकों को रूकने के लिए कहा तो युवकों ने Police की गाड़ी को देखकर अचानक वहां से भागने का प्रयास किया। शक के आधार पर Police ने दोनों युवकों को काबू कर तलाशी ली तो आरोपी सुनील कुमार पुत्र देवीलाल निवासी गांव मल्लेकां के कब्जे से 2 किलो 746 ग्राम अफीम बरामद हुई जबकि दूसरे आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ छिंदा पुत्र हरदेव सिंह निवासी मल्लेकां के कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद हुई।

वहीं एक अन्य मामले में सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह के नेतृत्व में एक Police टीम गांव मल्लेकां में मौजूद थी । इस दौरान Police जब गांव में से होकर गुजर रही थी तो एक घर के सामने एक युवक अपने हाथ में प्लास्टिक बैग लेकर बैठा था और Police की गाड़ी को देखकर अचानक भागने लगा Police पार्टी शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर उसके कब्जे से 2 किलो 655 ग्राम अफीम बरामद हुआ । Police अधीक्षक ने बताया कि जिला Police ने कुल 15 लाख रुपए का 5 किलो 601 ग्राम अफीम बरामद की है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उपरोक्त अफीम पंजाब व राजस्थान से लेकर आए थे और उसे सिरसा, ऐलनाबाद आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी। Police अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि Arrested किए गए युवकों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि Arrested किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next